जालौन न्यूज़ | जालौन जिले में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। युवती ने प्रेमी के घर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे देख युवक ने भी जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
प्रेम संबंध के चलते उठाया कदम
घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐर गांव की है। 22 वर्षीय मोहिनी तिवारी की शादी डेढ़ साल पहले उरई के पटेल नगर निवासी अवनीश चतुर्वेदी से हुई थी। शादी से पहले उसका गांव के ही 22 वर्षीय राहुल से प्रेम संबंध था। विवाह के बाद दोनों एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे।
विवाद के बाद जहर खाया
शुक्रवार रात मोहिनी अपने प्रेमी राहुल के घर पहुंची। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर मोहिनी ने जहर खा लिया। यह देख राहुल ने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए।
अस्पताल में दोनों की मौत
रात में दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान मोहिनी की मौत हो गई, जबकि राहुल को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
परिजनों में गुस्सा, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद युवती के परिजन आक्रोश में हैं और किसी से बात नहीं कर रहे। अस्पताल में हंगामा भी किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com