महोबा के टीकामऊ गांव में एक पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद सामने आया, जिसके बाद युवक की रहस्यमयी मौत हो गई। घटना उस समय की है जब पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी हुई। इस विवाद के बाद पत्नी अन्नू ने घर छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन की ओर चल पड़ी।
मृतक के भाई खेमराज के मुताबिक, भोले नामक युवक अपनी पत्नी को मनाने के लिए घर से बाहर निकला था। कुछ समय बाद, वह सड़क किनारे बेहोश अवस्था में मिला। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी अन्नू और उसके कथित प्रेमी ने मिलकर उसे जहर देकर मार डाला। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की गंभीर जांच की मांग की।
शहर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी। पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
इस घटना ने गांव में सनसनी मचा दी है और लोग इस हत्या के पीछे के कारणों को लेकर कयास लगा रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com