जालौन: कदौरा के ब्रह्मकुमारी आश्रम में 5 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेनी प्रसाद कुशवाहा ने कुंभ मेले में हेलिकॉप्टर राइड का शौक पूरा करने के लिए चोरी की थी।
गुप्त सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के मुताबिक, ब्रह्मकुमारी शिवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहादतपुर रोगी गांव के पास से आरोपी को धर दबोचा।
मोबाइल नहीं करता था इस्तेमाल, पुलिस ने ऐसे किया ट्रेस
आरोपी बेनी प्रसाद चोरी की वारदात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, जमीनी तहकीकात के आधार पर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
हेलिकॉप्टर राइड से लेकर ट्रैक्टर चोरी तक का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने कुंभ मेले में हेलिकॉप्टर राइड के लिए चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 2.75 लाख रुपये, चांदी के गहने, चोरी की गई टीवीएस मोपेड और कानपुर देहात से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद किया है।
टीम को मिला इनाम, आरोपी के अन्य अपराधों की जांच जारी
एसपी ने बताया कि चोरी की गुत्थी सुलझाने वाली कदौरा थाना पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामलों की जांच भी की जा रही है। फिलहाल, उसे जेल भेज दिया गया है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com