युवक पर धारदार हथियार से हमला, खेत में लहूलुहान मिला

आशुतोष नायक
0

गंभीर हालत में उरई रेफर, पुलिस जांच में जुटी

जालौन के सहाब गांव में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अनिल कुमार नामक युवक खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। किसानों ने जब उसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। युवक के गले और हाथों पर गहरे जख्म थे।


घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उरई रेफर कर दिया गया। सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई और कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के अनुसार, अनिल की पत्नी कुछ महीनों से मायके में रह रही है। अब जांच की जा रही है कि युवक पर हमला किन परिस्थितियों में हुआ। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू पर पड़ताल कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top