झांसी न्यूज़ | झांसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सांसद पर आरोप, सदस्यता रद्द करने की मांग
ABVP कानपुर प्रांत की प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला ने कहा कि बाबरनामा के अनुसार, बाबर को भारत राणा सांगा ने नहीं, बल्कि दौलत खान ने बुलाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सांसद समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने संसद से उनकी सदस्यता रद्द करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में कोई इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश न कर सके।
इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : एबीवीपी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष विहान सिंह ने कहा कि यदि ऐसे बयानों पर रोक नहीं लगी तो समाज में भ्रम फैलाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी, जो देश के इतिहास और एकता के लिए घातक होगा।
इस विरोध प्रदर्शन में ABVP की प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन, बीयू इकाई अध्यक्ष विहान सिंह, नगर मंत्री शशांक, इकाई उपाध्यक्ष प्रितिका शुक्ला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com