टीकमगढ़ : रमन्ना जंगल में भड़की आग, तेज हवा से बढ़ा खतरा

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़-सागर बायपास के पास स्थित रमन्ना जंगल में शुक्रवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। करीब 800 हेक्टेयर में फैले जंगल के मोहनपुरा बीट में यह आग तेजी से फैल रही है। तेज हवाओं के कारण स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है।



आग बुझाने में जुटी टीमें


वन विभाग के रेंजर संजय जैन ने बताया कि वनकर्मी और दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गर्मी और सूखे पत्तों के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे जंगल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।



आग का कारण अब भी अज्ञात


प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सड़क किनारे से गुजरते किसी व्यक्ति द्वारा फेंकी गई बीड़ी, सिगरेट या अन्य ज्वलनशील वस्तु से आग लगी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसके सही कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।


गर्मी बढ़ने से बढ़ा खतरा


पिछले पांच दिनों से इलाके में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे जंगल में आग लगने की संभावना अधिक हो गई है। भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री था, जो गुरुवार को बढ़कर 39.8 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, रात का तापमान भी 18 से बढ़कर 20 डिग्री हो गया है।


वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है, लेकिन तेज हवाएं चुनौती खड़ी कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल के आसपास सतर्क रहें और कोई भी ज्वलनशील पदार्थ वहां न फेंके।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top