टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ के वार्ड नंबर 17 पुलिस लाइन के पीछे एक प्लॉट को लेकर विवाद सामने आया है। शुक्रवार को कुछ नकाबपोश युवकों ने प्लॉट की तार फेंसिंग तोड़ दी और विरोध करने पर पथराव किया। प्लॉट मालिक रामकिशोर शर्मा ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
रामकिशोर शर्मा का कहना है कि उन्होंने यह प्लॉट छह साल पहले खरीदा था, जहां उन्होंने सब्जियां उगाई थीं और चारों ओर तार फेंसिंग करवाई थी। शुक्रवार को अचानक कुछ युवक आए और फेंसिंग तोड़ने लगे। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने उन पर पथराव कर दिया।
चेहरे ढंके थे, जबरन कब्जे की कोशिश
घटना के वक्त युवकों ने अपने चेहरे तौलिया से बांध रखे थे। वे प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाहते थे और इसे अपना बता रहे थे। लेकिन जब मोहल्ले के लोगों ने उनसे जमीन के कागजात दिखाने को कहा, तो वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। घटना का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने बना लिया।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से किया इनकार
रामकिशोर शर्मा जब इस मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंचे, तो थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे राजस्व विवाद बताते हुए पीड़ित को एसडीएम के पास जाने की सलाह दी।
प्लॉट मालिक ने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ और धमकी जैसे गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com