हमीरपुर जिले के सरीला तहसील स्थित जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां 38 वर्षीय मजदूर श्यामलाल ने अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब श्यामलाल के परिजनों ने उसे अपने घर में फांसी के फंदे से लटका देखा। यह दृश्य परिवार के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुआ, और घटनास्थल पर कोहराम मच गया।
मृतक श्यामलाल, जो कि बच्चूलाल का पुत्र था, मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाता था। उसके पास आधा एकड़ कृषि भूमि भी थी, लेकिन किसी कारणवश उसने यह घातक कदम उठा लिया। श्यामलाल के पीछे उसकी पत्नी भाना, 13 वर्षीय बेटी पूनम, 11 वर्षीय बेटी भारती और 5 वर्षीय पुत्र राजा रोते-रोते बुरी तरह से व्यथित हो गए हैं। इसके साथ ही, मृतक के बड़े भाई बृजेंद्र भी शोक से अभिभूत हैं।
जरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और सभी लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर श्यामलाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com