बिजली कंपनी की कार्रवाई: 6 लाख का बकाया, 7 मोटर और बाइक जब्त

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील स्थित रामनगर गांव में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 6 लाख रुपए के बकाया बिजली बिल के चलते, पुलिस की मदद से विभाग ने 7 पानी की मोटर और एक बाइक जब्त की। इन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया था, जिसके कारण यह कदम उठाया गया।



बकाया राशि में ग्यासी कुशवाहा की बाइक और मेहरबान, हरप्रसाद कुशवाहा समेत पांच अन्य उपभोक्ताओं की खेतों में लगी मोटरें जब्त की गईं। विभाग ने पहले ही कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। जूनियर इंजीनियर विनोद शर्मा ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ, तब यह सख्त कदम उठाना पड़ा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top