हमीरपुर के राठ में ITI छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, शराब के नशे में उठाया खौफनाक कदम

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। सिकंदरपुरा इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय संदीप ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह चरखारी के आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और घटना के वक्त शराब के नशे में था।



घर में मचा हाहाकार


शुक्रवार को संदीप ने काफी मात्रा में शराब पी थी। नशे की हालत में वह अपने कमरे में गया और वहां साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नज़ारा देखकर परिवार वालों की चीखें निकल गईं। संदीप फंदे से लटका हुआ था।


सूचना पर पहुंची पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही राठ कोतवाली पुलिस दोपहर करीब 2 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।


आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम?


परिवार के अनुसार, संदीप पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन हाल ही में वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं संदीप पर किसी तरह का कर्ज तो नहीं था या फिर कोई पारिवारिक विवाद तो इसकी वजह नहीं बना।


इलाके में छाया मातम


युवक की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संदीप मिलनसार स्वभाव का था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। अब पुलिस की जांच से ही साफ होगा कि उसने आत्महत्या क्यों की। पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top