झांसी में कुत्ते का आतंक, कारोबारी पर किया वार, घायल होकर पहुंचे अस्पताल

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के मोंठ कस्बे में एक व्यापारी पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। व्यापारी बाजार से घर लौट रहे थे, तभी कुत्ता उनके सामने से गुजर गया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। कुछ ही पलों में कुत्ता पीछे से लौटा और उन पर हमला कर दिया।


कुत्ते ने व्यापारी को पैर पर काट लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गए। घायल होने के बावजूद कुत्ता रुका नहीं और उसने उन्हें कई जगहों पर काट लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बचाने की कोशिश की। एक दुकानदार ने डिब्बा फेंककर मारा, तब जाकर कुत्ता वहां से भागा।

घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पैर में पांच टांके आए हैं। यह पूरी घटना मंगलवार को हुई, लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को सामने आया।


मोंठ के मातनपुरा मोहल्ला निवासी गौरीशंकर झा की बाजार में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। उन्होंने बताया कि जब वे कटरा बाजार से पैदल घर लौट रहे थे, तभी कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। यह कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है।

हमले के बाद उन्होंने नगर पार्षद और चेयरमैन से कुत्ते को पकड़वाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top