झांसी: विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, पहले बनाई रील

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला ने जहर खाने से पहले सोशल मीडिया पर एक रील अपलोड की और फिर पति को फोन कर इसकी जानकारी दी। पति तुरंत घर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी। आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।


वंदना कुशवाहा, जो निवाड़ी जिले के सिनोरिया गांव की रहने वाली थी, उसकी शादी 2 मई 2021 को निवाड़ी के काछीपुरा विनवारा निवासी नरेंद्र कुशवाहा से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं – तीन साल की बेटी नव्या और एक साल का बेटा लक्ष्य।

नरेंद्र झांसी के बरुआसागर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे वह रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। इससे पहले उसने पत्नी के साथ नाश्ता किया और फिर टिफिन लेकर निकल गया।

कुछ देर बाद वंदना ने जहर निगल लिया और पति को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही नरेंद्र तुरंत घर लौटा और उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top