छतरपुर न्यूज़। छतरपुर के सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल में खाना खाने गए युवक को बड़ा झटका लगा जब उसकी दाल-चावल में कॉकरोच निकल आया। चेतगिरी कॉलोनी निवासी राहुल बिंदुआ ने होटल से मिक्स वेज, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर का ऑर्डर दिया था। जैसे ही उसने दाल-चावल खाना शुरू किया, उसमें कॉकरोच देख उसकी तबीयत खराब होने लगी। थोड़ी देर बाद उसे उल्टियां शुरू हो गईं और फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे।
शिकायत पर होटल ने दिया अजीब जवाब
जब राहुल ने होटल स्टाफ से इस बारे में शिकायत की, तो कर्मचारियों ने लाइट न होने का बहाना बना दिया और कहा कि अंधेरे में खाने में कॉकरोच गिर गया होगा। इस जवाब से नाराज राहुल ने होटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर अंधेरा था तो होटल में और क्या-क्या मिल सकता है।
अस्पताल में भर्ती, कार्रवाई की उठी मांग
राहुल की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उसने कहा कि वह इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराएगा ताकि आगे से किसी और ग्राहक को ऐसी परेशानी न हो।
फेसबुक पोस्ट कर लोगों को किया सतर्क
राहुल ने इस घटना को फेसबुक पर शेयर कर शहर के लोगों को सतर्क किया और होटल पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और होटल की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई सख्त निर्णय लिया जाता है या नहीं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com