झांसी : पहले मोबाइल से बनाया विडियो फिर महिला ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने एक वीडियो बनाया और ससुराल पक्ष को भेजा, फिर मोबाइल ट्रैक पर फेंक दिया। इसके बाद वह ट्रेन के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



पति और ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका ने वीडियो में बताया कि उसका पति महीनों तक घर नहीं आता था और दोस्तों के साथ रहता था। उसने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष उसके साथ मारपीट करता था, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी। महिला ने कहा कि वह अब यह सब सहन नहीं कर सकती।

6 साल पहले हुई थी शादी
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के अनुसार, मृतका संध्या यादव बल्लमपुर गांव की रहने वाली थी और उसका मायका मध्य प्रदेश के गुर्जरा गांव में था। छह साल पहले उसकी शादी झांसी के बलबीर यादव से हुई थी, जो खेती-किसानी करता है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होते थे। बलबीर अक्सर बिना बताए घर से गायब रहता था, जिससे संध्या मानसिक रूप से परेशान थी।

आखिरी वीडियो में छलका दर्द
करीब 1 मिनट 35 सेकंड के वीडियो में संध्या ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और मायके से पैसे लाने का दबाव डालते थे। उसने कहा कि लाखों रुपये मायके से लेकर आ चुकी है, फिर भी ससुराल वाले ताने देते थे। उसका पति अपने दोस्तों के साथ रहता था और घर की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाता था।

परिवार को मिली सूचना
रविवार को गुस्से में संध्या घर से निकली थी। जब काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी व्हाट्सऐप पर उसके द्वारा भेजा गया वीडियो मिला, जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रही थी। इसके कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी।


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।


ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top