टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के करोला गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद ने दो जिंदगियों को छीन लिया। एक दलित दंपति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है।
रात में खेत जा रहा था युवक, कुत्ते के भौंकने से बढ़ा विवाद
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि मृतक रामकिशन अहिरवार (45) और उनकी पत्नी रामबाई (42) अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे गांव के ही बाबूलाल का बेटा खेत की ओर जा रहा था, तभी रामकिशन का कुत्ता भौंकने लगा। इस पर आरोपी ने गुस्से में कहा कि "आज दोनों को खत्म कर देंगे।" इसी बात पर विवाद बढ़ा और गाली-गलौज शुरू हो गई।
कुछ ही देर में आरोपी बाबूलाल अपने साथ 8-9 लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा। उन्होंने रामकिशन और उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पलेरा पुलिस मौके पर पहुंची। खुद पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पलेरा भेज दिया गया है।
10 साल से चल रहा था जमीनी विवाद
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपी एक ही परिवार से हैं और पिछले 10 सालों से उनके बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि यही पुरानी रंजिश इस हत्याकांड की मुख्य वजह बनी।
9 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज, सभी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी बाबूलाल और गोवर्धन समेत नौ लोगों के खिलाफ पलेरा थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com