महोबा के बनियातला गांव में सब्जी खरीदने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। यहां वंदना नामक महिला पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वंदना मौदहा थाना क्षेत्र के पहरा गांव की रहने वाली है और इन दिनों मायके में रह रही थी।
घटना उस वक्त हुई जब वंदना दरवाजे पर आए सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीद रही थी। इसी दौरान पड़ोसियों से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से वंदना पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उसकी मां मन्नू को भी चोटें आईं।
परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस देरी से पहुंची, जिससे गंभीर रूप से घायल वंदना को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। फिलहाल डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com