रंगपंचमी के दिन निवाड़ी में युवक की हत्या, आरोपी फरार

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़। निवाड़ी में रंगपंचमी की रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार रात 9 बजे वार्ड 3 में महेंद्र कुशवाहा (36) अपने घर के पास खड़ा था, तभी उसके ही साथियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद महेंद्र तुरंत जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।




पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच


एसपी राय सिंह नरवरिया ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक आरोपियों की संख्या और उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top