दतिया में गैस सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

आशुतोष नायक
0

दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के साइनी मोहल्ले में बड़ी मस्जिद के पास एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना सुबह 10 बजे असगर बैंड मास्टर के घर में हुई, जब खाना बनाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली।



समय रहते बचाई गईं जिंदगियां


आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने तत्परता दिखाई और घर में मौजूद सभी 12-13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान सहनाज नाम की महिला के दोनों हाथ झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दमकल की तेज कार्रवाई से टला हादसा


सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी रिजवान खान का चेहरा झुलस गया। घर में तीन अतिरिक्त गैस सिलेंडर भी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित कर लिया गया, वरना बड़ा विस्फोट हो सकता था।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top