मिठाई बनी मुसीबत, बिगड़ी सेहत!

आशुतोष नायक
0

झांसी में एक बार फिर मिठाइयों की शुद्धता पर सवाल खड़ा हुआ है। सरवरिया स्वीट्स के रसगुल्ले खाने के बाद एक ही परिवार के कई सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। ग्राहक ने दुकान संचालक से शिकायत की, लेकिन उसने पैसे लौटाने की पेशकश कर दी। इस पर युवक ने खाद्य सुरक्षा विभाग को बुलाया, जिसने मिठाई के सैंपल जांच के लिए भेज दिए।


प्रेग्नेंट पत्नी भी हुई बीमार, बढ़ी चिंता

शिकायतकर्ता विनय नगाइच ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंट पत्नी ने भी रसगुल्ले खाए थे, जिसके बाद उन्हें पेट दर्द और उल्टी की समस्या हो गई। उन्होंने मांग की कि दुकानदार पर सख्त कार्रवाई हो और खराब मिठाई को नष्ट किया जाए।

खाद्य विभाग की जांच, मिठाई फिर भी दुकान पर

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई के सैंपल लिए, लेकिन दुकान से मिठाई हटाने या नष्ट करने की कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि अगर जांच में मिठाई खराब पाई जाती है, तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारी सीजन में बरतें सतर्कता

होली नज़दीक है, ऐसे में कई दुकानदार पुरानी मिठाई बेचने में लगे हैं। खाद्य विभाग ने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा कि कोई भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिले तो तुरंत सूचना दें।

छह महीने से नहीं हुई थी जांच

एक अधिकारी ने खुलासा किया कि सरवरिया स्वीट्स से बीते छह महीनों से कोई सैंपल नहीं लिया गया था। शिकायत आने पर ही कार्रवाई की जाती है, जो कि बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top