युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

आशुतोष नायक
0

चित्रकूट न्यूज़ | चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर में एक युवक के जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब 22 वर्षीय रोशन यादव ने सल्फास नामक जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जहर खाने के बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।





परिजनों को देर से हुई जानकारी

रोशन यादव रोज की तरह घर पर खाना खाने के बाद अचानक चुपचाप कहीं से सल्फास की गोलियां ले आया। किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि वह आत्मघाती कदम उठाने जा रहा है। जब उसने जहर खा लिया, तो कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

घरवालों ने जब रोशन को तड़पते देखा तो घबरा गए और तुरंत उसे मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई है। इसके बाद प्राथमिक इलाज कर उसे सोनेपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

सोनेपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। इलाज के दौरान कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं

रोशन यादव शिवनगर गांव का निवासी था और राम प्रसाद यादव का बेटा था। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। परिवार वालों ने भी अब तक कोई ठोस वजह नहीं बताई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top