वकीलों का विरोध प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के सैकड़ों वकीलों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय प्रणाली में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और अधिकारियों की लापरवाही से वकीलों का उत्पीड़न हो रहा है।



अधिवक्ता पर पुलिस की ज्यादती का आरोप

वकीलों का कहना था कि एक अधिवक्ता को साइबर थाने में डेबिट कार्ड के बहाने बुलाकर नंगा कर पीटा गया। इसके अलावा, कोर्ट परिसर में एक महिला अधिवक्ता पर हमला हुआ, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट बार संघ के आह्वान पर भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया।

न्यायिक भ्रष्टाचार पर जताई चिंता

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उनका कहना था कि न्यायिक कार्यों में भ्रष्टाचार हावी है, लेकिन इसे रोकने के प्रयास नहीं हो रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी वेतन मिलने के बावजूद पक्षकारों से अवैध वसूली कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि अगर अब कोई रिश्वत मांगेगा, तो उसकी शिकायत की जाएगी और भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब किया जाएगा।

ललितपुर और झांसी की घटनाओं पर आक्रोश

वकीलों ने आरोप लगाया कि ललितपुर में अधिवक्ताओं पर हुए हमलों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई, जिससे नाराजगी बढ़ रही है। झांसी में भी एक महिला अधिवक्ता पर हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।

ट्रैफिक समस्या का समाधान मांगा

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए जिलाधिकारी को बताया कि कलेक्ट्रेट और डीएम ऑफिस के आसपास लगातार जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने इस समस्या के समाधान की भी मांग की।

सचिव केपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top