टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ शहर के शहनाई गार्डन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
राधा-कृष्ण की झांकी और भजनों पर झूमे लोग
समारोह में श्री राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण रही। श्रद्धालुओं ने गुलाल और पुष्प वर्षा कर झांकी का स्वागत किया। इसके साथ ही भजन मंडली द्वारा होली के रसिया और पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिन पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
लक्ष्मी गिरी ने दी शुभकामनाएं
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी ने समारोह में आई सभी महिलाओं को गुलाल लगाकर रंगों के पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश भी देती है।
समाजसेवी और भाजपा पदाधिकारी महिलाएं रहीं मौजूद
इस मौके पर शहर की वरिष्ठ समाजसेवी महिलाएं और भाजपा की पदाधिकारी महिलाएं भी मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर आपसी भाईचारे और सौहार्द के इस उत्सव को रंगों के साथ हर्षोल्लास से मनाया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com