झांसी न्यूज़। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक ने अचानक चाकू से अपनी ही गर्दन पर वार कर लिया। खून से लथपथ होकर वह वहीं सड़क पर गिर पड़ा। यह देख राहगीरों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बिरयानी की दुकान से उठाया चाकू और खुद को किया जख्मी
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8:15 बजे नंदनपुरा पुलिया पर दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आनंद सिंह (33) पुत्र केदार सिंह मेहता, निवासी पिथौरागढ़, उत्तराखंड अचानक दौड़ते हुए पास की बिरयानी की दुकान पर पहुंचा। वहां से उसने चाकू उठाया और पुलिया पर वापस आकर अपनी गर्दन पर खुद ही वार कर लिया। देखते ही देखते खून की धार फूट पड़ी और वह जमीन पर गिर पड़ा।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन मसीहागंज चौकी प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा। फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com