सागर न्यूज़ | सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीना से सागर चोरी करने आया था और पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। फिलहाल, उससे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
दुकान का ताला तोड़कर चुराया सामान
यह मामला 6 मार्च का है, जब शास्त्री वार्ड निवासी सुमित साहू (26) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह 7 बजे दुकान पहुंचे तो ताले टूटे मिले। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और कई चीजें गायब थीं। चोरी हुए सामान में ब्लूटूथ, ईयरफोन, लैपटॉप स्टैंड, टॉर्च, डीवीआर हार्ड डिस्क समेत अन्य सामान शामिल था।
पुलिस जांच में सामने आया आरोपी
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलाई गई और सबूत जुटाए गए। पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली और एक संदिग्ध का नाम सामने आया। इसके बाद दबिश देकर हर्ष उर्फ प्रिंस (22) निवासी कॉलेज तिग्गड़ा, बीना को हिरासत में लिया गया।
आरोपी ने कबूली चोरी
थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वह और कितनी चोरियों में शामिल रहा है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com