छतरपुर न्यूज़। मध्य प्रदेश के खजुराहो से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भरवा गांव में मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने हनुमान मंदिर से गदा उठाकर पिता पर हमला किया। यही नहीं, उसने अपने चचेरे भाई पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुबह 5:30 बजे हुई खौफनाक वारदात
यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। आरोपी रामपाल ने पहले अपने पिता पर गदा से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उसने अपने चचेरे भाई पर भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीडियो में दिखा सनसनीखेज बयान
घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी के हाथ बंधे हुए हैं। वीडियो में वह अपने पिता के खून को पीने की बात करता नजर आ रहा है। मौके पर मौजूद डायल 100 की टीम और कुछ ग्रामीण भी दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल से पूछताछ कर रही है।
गांव में फैला डर और सनसनी
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना से सहमे हुए हैं। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है, ताकि यह साफ हो सके कि हत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं थी।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com