राणा सांगा को गद्दार कहना गलत – दिग्विजय सिंह

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसा वीर योद्धा कोई दूसरा नहीं हुआ। उनके शरीर पर सौ से ज्यादा घाव थे, लेकिन वे अंतिम सांस तक लड़े। ऐसे में उन्हें गद्दार कहना सरासर गलत है।



झांसी में रुके, मीडिया से चर्चा

रविवार को झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर दिग्विजय सिंह कुछ समय के लिए रुके। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।



उन्होंने यह भी कहा कि हमलावर भी गलत हैं और सरकार भी। डबल इंजन की सरकार सिर्फ हिंदू-मुसलमान की राजनीति कर रही है। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर जोर


वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा जरूरी है। जो प्रावधान पहले से हैं, उनमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दों से बचने के लिए सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया।


बागेश्वर धाम सरकार पर की टिप्पणी


दिग्विजय सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "कोई भी व्यक्ति जो समाज में सांप्रदायिकता फैलाए, वह सनातन धर्म का ब्रांड एंबेसडर नहीं हो सकता।"


पीएम मोदी पर भी साधा निशाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघ मुख्यालय जाने के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह उनकी ‘घर वापसी’ है।


झांसी में उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी। स्थानीय नेताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया। यहां करीब आधे घंटे रुकने के बाद पूर्व सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top