युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पारिवारिक विवाद की आशंका

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना जखौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसोई की है, जहां 25 वर्षीय रोहित चौबे ने झांसी-ललितपुर रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी।



गुस्से में घर छोड़कर निकला था युवक

परिजनों के अनुसार, रोहित किसी पारिवारिक विवाद के चलते नाराज था। वह गुस्से में घर से निकल गया और सीधा ग्राम रखपंचमपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। वहां उसने तेज रफ्तार से आती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार में पसरा मातम

मृतक के पिता सालिकराम चौबे ने बताया कि रोहित किसी बात से आहत होकर घर से निकला था, जिसके बाद यह दुखद घटना हो गई। बेटे की असमय मौत से परिवार सदमे में है और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top