बाइक दुर्घटना में किसान की मौत, ट्रक की चपेट में आने से गई जान

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान की जान चली गई। यह घटना नेशनल हाईवे-44 पर हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।


बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

निवाऊआ गांव के रहने वाले मुकेश अहिरवार अपने दोस्त मुलायम के साथ कस्बा बिरधा से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकेश उछलकर सड़क की दूसरी लेन में जा गिरे।

ट्रक के नीचे आने से मौके पर मौत

जिस वक्त मुकेश सड़क पर गिरे, उसी समय सामने से आ रहा एक ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। गंभीर चोटों की वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनका साथी मुलायम घायल हो गया।

पुलिस जांच में जुटी, परिवार में शोक

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों के अनुसार, मुकेश चार भाइयों में सबसे बड़े थे और उनका परिवार पूरी तरह खेती-किसानी पर निर्भर था। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top