टोल प्लाजा के पास सड़क हादसा, पशु चिकित्सा अधिकारी की डंपर की टक्कर से मौत

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़ | झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर आटा टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में महोबा जिले के ग्राम अजनर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी राम सिंह की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी।


होली की छुट्टी में घर आए थे राम सिंह

54 वर्षीय राम सिंह मूल रूप से हमीरपुर जिले के ग्राम चंडौत के रहने वाले थे। वर्तमान में वह उरई में रह रहे थे और महोबा के अजनर गांव में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वह होली की छुट्टी मनाने के लिए उरई आए हुए थे। शुक्रवार को वह अपनी बाइक से गांव चंडौत जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।

डंपर की टक्कर से मौके पर ही मौत

जैसे ही राम सिंह आटा टोल के पास उकासा-भदरेखी मार्ग के मोड़ पर पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। आटा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई। इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

परिवार में मचा कोहराम

राम सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी विजेवती और दोनों बेटे जय व जीत गहरे सदमे में हैं। होली के मौके पर घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन इस घटना से मातम पसर गया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी चालक फरार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से डंपर और उसके चालक की पहचान की जाएगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।


ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top