झांसी न्यूज़ | झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के पठगुआ में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध रूप से जमा बालू डंप और एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए।
खनन माफियाओं पर शिकंजा
झांसी जिले में लंबे समय से अवैध खनन की समस्या बनी हुई है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मऊरानीपुर तहसील प्रशासन ने पठगुआ क्षेत्र में छापेमारी की। यहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन किया जा रहा था।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध खनन की गई बालू और एक ट्रैक्टर बरामद किया गया, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया। हालांकि, प्रशासन के पहुंचते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए। एसडीएम अजय कुमार ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com