दतिया न्यूज़ | दतिया में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसा बड़ोखरी के पास हुआ, जिसमें तीन वर्षीय बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
एक ही परिवार के लोग थे कार में सवार
भगुवापुरा थाना पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार में एक ही परिवार के लोग सफर कर रहे थे। इनमें शिवकुमारी शिवहरे (50), पवन शिवहरे (18), रवि शिवहरे (25), पूनम शिवहरे, मनीषा शिवहरे (28), पारवती शिवहरे (19) और तीन वर्षीय देव शामिल थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिवकुमारी और पवन शिवहरे को ग्वालियर रेफर किया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार तेज गति में थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालु अक्सर निजी वाहनों से सफर करते हैं, लेकिन कई बार लापरवाही और तेज रफ्तार दुर्घटना की वजह बन जाती है। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com