टीकमगढ़ में युवक ने फांसी लगाकर जान दी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना पुराना बस स्टैंड के पास प्रजापति मोहल्ले की है, जहां 23 वर्षीय सनी प्रजापति ने अपने पुराने मकान में आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


अकेले रह रहा था युवक
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा के अनुसार, सनी अपने पुराने मकान में अकेला रह रहा था, जबकि उसका परिवार कुंडेश्वर में रहता है। परिवार के लोगों ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे फंदे पर लटका पाया।

एफएसएल टीम ने की जांच
घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम के अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव ने बारीकी से निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी युवक के आत्महत्या करने की वजह की जानकारी नहीं है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top