महोबा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दलित समुदाय पर बढ़ते अत्याचार और हिंसा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर पार्क से तहसील तक एक बड़ा मार्च निकाला और सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव आकाश रावण ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने दो प्रमुख मुद्दों को उठाया। पहला मुद्दा मथुरा में दलित बारात पर हुई हिंसा और दुल्हनों के साथ की गई अभद्रता से जुड़ा है। दूसरा मुद्दा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले से संबंधित है। कार्यकर्ताओं ने इन घटनाओं को दलित समुदाय के प्रति बढ़ती हिंसा और असुरक्षा का प्रतीक बताया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मथुरा मामले के आरोपियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही, चंद्रशेखर रावण को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एक सांसद और राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष पर हमला हो सकता है, तो आम दलित नागरिकों की सुरक्षा की स्थिति और भी गंभीर है।
इस प्रदर्शन में दलितों और मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। दोनों संगठनों ने सरकार से इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देने और समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
इस प्रदर्शन ने एक बार फिर दलित समुदाय की सुरक्षा और सम्मान के प्रति सरकार और प्रशासन की जवाबदेही को रेखांकित किया है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com