ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के ग्राम पठारी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर-ट्राली में आग लग गई। ट्राली में रखी गेहूं की लाक जलकर राख हो गई, जबकि चालक झुलस गया। हादसा शनिवार दोपहर हुआ, जब किसान अपने खेत से गेहूं लेकर जा रहा था।
ट्राली का डंडा छू गया तार
ग्राम पठारी निवासी सुखसहब सिंह खेत से गेहूं की लाक भरकर दूसरी जगह ले जा रहे थे। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचे, ट्राली में लगा लकड़ी का डंडा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया। तार में तेज स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते ट्राली में आग लग गई।
चालक ने लगाई छलांग, ग्रामीण पहुंचे मदद को
आग लगते ही चालक ने तुरंत ट्रैक्टर रोककर कूदकर जान बचाई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। किसी तरह ट्रैक्टर को ट्राली से अलग किया गया, जिससे ट्रैक्टर बच गया, लेकिन ट्राली और गेहूं की लाक पूरी तरह जल गई।
किसान को बड़ा नुकसान
किसान दरयाव सिंह ने बताया कि इस हादसे में उनकी पूरी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, झुलसे चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com