निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के जेरोन थाने में तैनात आरक्षक इंदल यादव पर मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम रौतेरा के एक दूध विक्रेता कुंअरलाल यादव ने एसपी से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
रास्ते में रोका, थाने ले जाकर पीटा
पीड़ित कुंअरलाल यादव का कहना है कि दो दिन पहले वह सुबह जेरोन बाजार दूध बेचने जा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत आरक्षक इंदल यादव ने उन्हें रोक लिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने मनीष भट्ट की दुकान पर शराब पी थी। नशे की हालत में उसने पहले गाली-गलौज की और फिर जबरन थाने ले गया।
थाने पहुंचते ही आरक्षक ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हाथ-पैर और चप्पलों से मारपीट की, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। अगले दिन आरक्षक ने फिर धमकाया और कहा कि अगर किसी से शिकायत की तो दोबारा थाने बुलाकर फिर से पीटूंगा और झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा।
एसपी से शिकायत, जांच के आदेश
इस घटना से आहत होकर कुंअरलाल ने एसपी राय सिंह नरवरिया से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही कार्रवाई की बात कही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com