ललितपुर: जंगल में फंदे से लटका मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने शुरू की जांच

आशुतोष नायक
0

ललितपुर जिले के गौना वन रेंज में एक तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने सोमवार को रिछा महोली के जंगल में एक पेड़ पर तार के फंदे से लटका तेंदुए का शव देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही हरकत में आया वन विभाग

ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी सुभाष वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच में मामला वन्यजीव अपराध से जुड़ा लग रहा है, जिससे विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

विशेष पैनल करेगा पोस्टमार्टम

वन विभाग ने तेंदुए की मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल गठित किया है। ये पैनल पोस्टमार्टम कर यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि तेंदुए की मौत शिकार के कारण हुई या किसी और वजह से।

जंगलों में बढ़ रही शिकार की घटनाएं?

वन्यजीव संरक्षण कानून के बावजूद जंगलों में शिकार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। तेंदुए की इस तरह मौत कहीं वन्यजीव तस्करी से जुड़ा मामला तो नहीं? वन विभाग की टीम हर पहलू से जांच में जुट गई है और जल्द ही खुलासा हो सकता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top