हाईवे पर बाइक की टक्कर से पैदल व्यक्ति की मौत, तीन घायल; बच्चा गंभीर रूप से जख्मी

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर शनिवार रात दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राय ढाबा के पास बाइक द्वारा पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बम्होरी निवासी रामसेवक (पिता कूरे केवट) के रूप में हुई है। हादसे में बाइक पर सवार छिपरी गांव के एक दंपति और उनका बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें बच्चे की स्थिति अत्यधिक नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव रखकर हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीरज लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मामले की जांच जारी है।

बम्होरी में बाइक ने पैदल व्यक्ति को मारी टक्कर।

मृतक की पहचान रामसेवक के रूप में हुई।

हादसे में बाइक सवार दंपति और बच्चा घायल, बच्चे की स्थिति गंभीर।

स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में हाईवे जाम किया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top