जालौन : कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़। गुरुवार शाम को कालपी स्थित एक कागज फैक्ट्री में आग की भीषण घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना उरई निवासी शाने हैदर की सुपर हैंडमेड पेपर फैक्ट्री में हुई, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया, वहां रखे कच्चे माल और कागज का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।



आग की लपटों में फैक्ट्री की बाइक, जनरेटर और एसी भी आ गए। आग के बढ़ते प्रभाव को देखकर आसपास के लोग भयभीत हो गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां उरई, कालपी और कानपुर देहात से मौके पर पहुंचीं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।



यह घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में हुई, और यह 15 दिनों में दूसरी बार है जब इस फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और इस हादसे में लगभग 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


अग्निशमन अधिकारी महेन्द्र प्रसाद बाजपेई के मुताबिक, आग इतनी तेज फैली हुई थी कि एक गाड़ी से इसे बुझाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लिया गया और पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।


स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने की कोशिशों में लगा हुआ है। इस घटना ने न केवल क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाला है, बल्कि कागज फैक्ट्री के लिए यह एक बड़ा आर्थिक संकट बन गया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top