झांसी न्यूज़। गुरुवार को झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र में मड़ोरी पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक, बृजपाल सेन (45), गुरसराय स्थित जैन स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। वे रोज की तरह सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई।
घटना की जानकारी मिलने पर गांववाले मौके पर पहुंचे और घायल को सड़क किनारे पड़ा देखा। तत्काल परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल को सीएचसी गुरसराय में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घर में शोक की लहर
बृजपाल सेन के निधन से उनके परिवार में गहरा शोक है। उनके दो बेटे, 25 वर्षीय शिवम और 19 वर्षीय दीपेश, दोनों अविवाहित हैं। पत्नी जानकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन के चालक की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने इलाके में मातम फैला दिया है, वहीं ग्रामीणों में भी खौफ का माहौल है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com