टीकमगढ़: बुजुर्ग की पिटाई के बाद मौत, चार पर लगा हमला करने का आरोप

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़ टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। गुरुवार शाम सूरजपुर गांव में 60 वर्षीय गोरेलाल लोधी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



रास्ते में रोका, फिर कर दिया हमला


गोरेलाल लोधी खरगापुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी उनके भतीजे सुरेंद्र लोधी और अखिलेश लोधी ने रास्ता रोक लिया। विवाद बढ़ा तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गोरेलाल को परिजन बल्देवगढ़ अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।



चार लोगों पर लगा आरोप, पुलिस ने दो पर दर्ज किया केस


मृतक के बेटे पुष्पेंद्र लोधी ने बताया कि उनके पिता पर हमला चार लोगों—सुरेंद्र लोधी, अखिलेश लोधी, रविंद्र और खलक ने किया था। हालांकि, पुलिस ने सिर्फ सुरेंद्र और अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


फरार हैं आरोपी, गांव में तनाव


देवरदा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अवनीश गिरी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मर्ग जांच के बाद धारा 103 (11) भी जोड़ी गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top