राणा सांगा पर बयान से बवाल, मंत्री निषाद ने सपा सांसद को घेरा

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को "गद्दार" कहे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति पर हमला बताया और कहा कि महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके लोगों की भावनाएं आहत की जा रही हैं।



योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं


बुधवार को ललितपुर के कल्याण सिंह सभागार में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रदेश से अब गुंडाराज खत्म हो चुका है और लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है और पर्यटन क्षेत्र में भी विकास हो रहा है। निषाद ने कहा कि योगी सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और जनहित की योजनाओं को तेजी से लागू कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top