जालौन न्यूज़। जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बुधवार रात अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने इस घटना को देखा तो गांव में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर नारेबाजी शुरू कर दी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
गुस्से में लोग, मौके पर जुटे संगठन
घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी और बीएसपी कार्यकर्ता भी गांव पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की। इस दौरान माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू
गांव में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एसडीएम माधौगढ़ मनोज कुमार, सीओ शैलेन्द्र बाजपेई और थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर स्थिति को काबू में किया और शांति बनाए रखने की अपील की।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में पुलिस का पहरा
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति बनी रहे। पुलिस गांव में निगरानी कर रही है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
मामला क्यों गंभीर?
जालौन जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हुआ है। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा से समाज के बड़े वर्ग की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, ऐसे में इस तरह की घटनाएं माहौल को बिगाड़ सकती हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com