ललितपुर में 11 फीट लंबा मगरमच्छ खेत में घुसा, किसानों में दहशत

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के जीरोन गांव में सोमवार सुबह एक 11 फीट लंबा मगरमच्छ खेत में घुस आया। फसल के बीच मगरमच्छ को देख किसानों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने मगरमच्छ को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह खेत में इधर-उधर दौड़ता रहा।



नहर या बांध से आया मगरमच्छ

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के पास एक नहर और कुछ दूरी पर एक बांध है, संभवतः मगरमच्छ वहीं से भटककर खेत में पहुंचा होगा। मगरमच्छ मिलने की घटना के बाद से किसानों में डर का माहौल बना हुआ है।



वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

मगरमच्छ के खेत में देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ को वापस उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।


ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top