झांसी में कामाख्या एक्सप्रेस के गेट नहीं खुले, यात्रियों ने तोड़फोड़ कर किया हंगामा

आशुतोष नायक
0
झांसी मंडल के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर यात्रियों और रेलवे स्टाफ के बीच विवाद हो गया। ट्रेन के थर्ड एसी इकॉनमी कोच (M-4) का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण सैकड़ों यात्री उसमें चढ़ नहीं पाए। जब यात्रियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की और वह नहीं खुला, तो गुस्साए कुछ लोगों ने गेट पर लात मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस दौरान यात्रियों ने पास में बैठे टीटीई से मदद मांगी, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी ड्यूटी सिर्फ A-1 कोच तक सीमित है और वह कुछ नहीं कर सकता। इस जवाब से यात्रियों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने टीटीई से बहस शुरू कर दी। मामले की सूचना कंट्रोल रूम तक भी पहुंची, लेकिन तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी।

यात्रियों को नहीं मिली मदद, टीटीई ने पल्ला झाड़ा

शुक्रवार रात करीब 12:03 बजे डॉक्टर अंबेडकर नगर से चलकर प्रयागराज जा रही कामाख्या एक्सप्रेस छतरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर पहले से ही सैकड़ों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जिनमें जनरल टिकट और रिज़र्वेशन वाले यात्री शामिल थे। जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्री जल्दी से कोच में चढ़ने के लिए दौड़े, लेकिन थर्ड एसी इकॉनमी कोच (M-4) का दरवाजा अंदर से बंद था।

यात्रियों ने गेट खोलने के लिए धक्का-मुक्की शुरू कर दी, लेकिन जब वह नहीं खुला, तो उन्होंने कोच के अंदर मौजूद यात्रियों से दरवाजा खोलने के लिए कहा। मगर कोच के अंदर बैठे यात्रियों ने भी गेट नहीं खोला। इसके बाद कुछ गुस्साए युवकों ने गेट पर लात मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस बीच यात्रियों को ट्रेन में एक टीटीई दिखाई दिया, जो बगल के A-1 कोच में बैठा था। यात्रियों ने उससे मदद मांगी और कहा कि वह इकॉनमी कोच के दरवाजे खुलवाने में मदद करे। लेकिन टीटीई ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उसकी ड्यूटी सिर्फ A-1 कोच में है और वह कुछ नहीं कर सकता। यह सुनते ही यात्रियों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने टीटीई से बहस शुरू कर दी।

हंगामे के बीच सुरक्षा कर्मी भी पहुंचे, लेकिन बेबस नजर आए

हंगामे की खबर सुनकर ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे। टीटीई ने सुरक्षा कर्मियों से गेट खुलवाने को कहा, लेकिन वे भी बेबस नजर आए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी बाहर ही खड़े हैं और अंदर मौजूद यात्री दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हैं।

हालांकि, जब सुरक्षाकर्मी ने A-1 कोच से जाकर दूसरे कोच का दरवाजा खोलने की बात कही, तो टीटीई ने इसे भी खारिज कर दिया। इसके बाद मामला बढ़ता देख टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और गेट खुलवाने की कोशिश की। लेकिन तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी और यात्री मायूस रह गए।

वीडियो वायरल, रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री टीटीई से बहस करते और गेट खोलने की मांग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यात्रियों का आरोप है कि रेलवे की लापरवाही के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और यदि किसी की गलती पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top