झाँसी: कई थाना प्रभारियों के तबादले, नए अधिकारियों की नियुक्ति

आशुतोष नायक
0

झाँसी, 7 फरवरी 2025 – जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए झाँसी पुलिस प्रशासन ने थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। नई तबादला सूची के अनुसार, कई पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।


तबादला सूची में शामिल प्रमुख नामों में निरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी को सीपरी बाजार से हटाकर मोंठ भेजा गया है, जबकि निरीक्षक सीमा साहू तिवारी को मोंठ से गरौठा की कमान दी गई है। वहीं, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को अपराध शाखा से सीपरी बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को गरौठा से झाँसी कोतवाली, और इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह को झाँसी कोतवाली से हटाकर सीपरी बाजार भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाना है। प्रशासन को उम्मीद है कि इससे जिले में अपराध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।

(रिपोर्ट: रोहित राजवैद्य, BundeliVarta.com)

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top