दतिया में ई-रिक्शा पलटा: ड्राइवर बदलने के चक्कर में हुआ हादसा, यात्री सुरक्षित

आशुतोष नायक
0
दतिया: दतिया में मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक ई-रिक्शा पलटने से बाल-बाल बचा, जब चलते ई-रिक्शा में ड्राइवर बदलने के चक्कर में हादसा हो गया।

क्या हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा बस स्टैंड बायपास पर बस स्टैंड से कलापुरम की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सीतासागर पर बापा साहब की मड़िया के सामने पहुंचा, तभी ड्राइवर सीट पर बैठे एक अन्य युवक ने ड्राइवर से कहा कि मैं चलाता हूं और हैंडल पकड़ लिया।

अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ई-रिक्शा

हैंडल पकड़ते ही ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया और बापा साहब के बाग के सामने बायपास से नीचे खाई में झाड़ियों के अंदर घुसकर पलट गया।

यात्री रहे सुरक्षित

गनीमत रही कि ई-रिक्शा में सवार यात्री सुरक्षित बच गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लापरवाही बनी हादसे की वजह

यह हादसा ड्राइवर बदलने की लापरवाही के कारण हुआ। चलते वाहन में ड्राइवर बदलने से वाहन अनियंत्रित हो सकता है और हादसा हो सकता है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top