ललितपुर: ललितपुर में एक 14 वर्षीय छात्र के लापता होने से परिवार में चिंता और मातम का माहौल है। शिवांश यादव नामक छात्र सोमवार शाम साढ़े चार बजे से लापता है। वह किताबें खरीदने के लिए पैसे लेकर घर से निकला था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा है।
किताबों के बहाने गायब हुआ शिवांश
शिवांश के चाचा गिरवार यादव ने मंगलवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए परिवार ने हर संभव जगह देख ली है, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। शिवांश मोहल्ला गौर कॉलोनी के केलगुवां चौराहे के पास रहता है।
पुलिस ने किया तलाशी अभियान शुरू
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है। बच्चे की गुमशुदगी से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
गुमशुदगी की वजह अज्ञात
शिवांश के लापता होने की वजह अभी तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर संभावित पहलू पर विचार कर रही है।
परिवार की अपील
शिवांश के परिवार ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया पुलिस को सूचित करें।
यह खबर ललितपुर में हुई एक गुमशुदगी के बारे में है। एक 14 वर्षीय छात्र किताबों के लिए घर से निकला था, लेकिन लापता हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे की तलाश कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com