7 दिन में स्थानांतरण नहीं हुआ तो फिर होगा प्रदर्शन
हमीरपुर जिले की राठ तहसील में लेखपालों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को खत्म हो गया। लेखपाल पिछले एक हफ्ते से तहसीलदार कुमार भूपेंद्र के स्थानांतरण की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे थे। उनका आरोप था कि तहसीलदार का व्यवहार अमर्यादित और असभ्य है, जिससे काम करना मुश्किल हो रहा था।
तहसीलदार की शिकायत पर हुई कार्रवाई
लेखपालों के प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजकर तहसीलदार के स्थानांतरण की सिफारिश कर दी। इस कार्रवाई के बाद लेखपालों ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी और सचिव लोकेंद्र सिंह ने बताया कि तहसीलदार का रवैया अपमानजनक था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, जनहित और शासकीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए धरना फिलहाल समाप्त कर दिया गया है।
7 दिन का अल्टीमेटम, फिर होगा प्रदर्शन
लेखपाल संघ ने साफ किया कि अगर 7 दिन के भीतर तहसीलदार का ट्रांसफर नहीं हुआ तो वे फिर से धरना शुरू करेंगे। इस दौरान राठ तहसील के सभी लेखपाल प्रदर्शन में शामिल रहे और एकजुटता दिखाई।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com