स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, आरपीएफ-जीआरपी की चेतावनी का भी नहीं असर
उरई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। सुरक्षा के तमाम इंतजाम होने के बावजूद लोग नियमों को दरकिनार कर सीधे रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। जबकि स्टेशन पर सुरक्षित आवाजाही के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया गया है, जिसका उपयोग दिव्यांगों के लिए भी सुविधाजनक बनाया गया है। इसके बावजूद यात्री शॉर्टकट के चक्कर में ट्रैक पर उतरकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
रेलवे पुलिस कर रही कार्रवाई, फिर भी नहीं रुक रही लापरवाही
स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षा नियमों का पालन करवाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमें तैनात हैं। वे लगातार यात्रियों को चेतावनी भी दे रही हैं, लेकिन फिर भी लोग ट्रैक पार करने से बाज नहीं आ रहे। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई बार यात्री ट्रेन के नजदीक आने पर भी ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।
हर दिन हजारों यात्री जोखिम में डालते हैं जान
रेलवे समय-समय पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है, लेकिन इसके बावजूद हर दिन हजारों यात्री लापरवाही बरत रहे हैं। कई बार लोग ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो कुछ मामलों में जान तक चली जाती है। रेलवे प्रशासन और पुलिस यात्रियों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनकी इस चेतावनी को नजरअंदाज कर लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
जरूरत जागरूकता की, ताकि टल सकें हादसे
रेलवे प्रशासन और पुलिस की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि यात्री फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें और ट्रैक पार करने से बचें। लेकिन जब तक यात्री खुद सतर्क नहीं होंगे, तब तक हादसों को रोकना मुश्किल रहेगा। समय रहते लोगों को जागरूक करना जरूरी है, ताकि वे अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर हो सकें और रेलवे ट्रैक पार करने की गलती न करें।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com