निवाड़ी: मंदिर के पास शराब दुकान से बढ़ी परेशानी, महिलाओं ने किया हंगामा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आशुतोष नायक
0

स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने शराब ठेके के खिलाफ जताया आक्रोश, जल्द कार्रवाई की मांग

निवाड़ी में गणेश मंदिर के पास स्थित देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय लोग, खासकर व्यापारी और महिलाएं, इस दुकान से बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों को लेकर बेहद नाराज हैं। मंगलवार को वार्ड नंबर 10 और 4 के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और दुकान हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

महिलाओं का प्रदर्शन, सड़क पर गूंजे नारे

इस विरोध में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बड़ी संख्या में पुरुष शामिल हुए। वे हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान के कारण क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है। आए दिन शराबी लोग गाली-गलौज करते हैं, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते हैं और राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने एसपी रायसिंह नरवरिया और एसडीएम अनुराग निगवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और दुकान को जल्द से जल्द हटाने की मांग की।

महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़, डर के साये में लोग

स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार, आकाश, अंशुल और नवल ने बताया कि शराब दुकान के चलते मोहल्ले में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। यहां आए दिन विवाद होते हैं और नशे में धुत लोग राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। कई महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल है।

प्रशासन से की गई थी कई बार शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं

व्यापारियों का कहना है कि शराब दुकान को हटाने की मांग पहले भी कई बार उठाई जा चुकी है। लेकिन ठेकेदार के प्रभावशाली होने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दुकान नहीं हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

पुलिस अधीक्षक का आश्वासन

प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने भरोसा दिलाया कि वे आबकारी विभाग से बात कर समस्या का समाधान निकालेंगे। अब स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा और उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top